शेरकोट/ बिजनौर- खो नदी से निकलने वाली छोटी और बड़ी पोषक नहरों में बह रहे पानी में युवकों ने नहाने का आनन्द लिया।
भीषण गर्मी से निजात पाने को लोगो ने अपने घरों से निकल कर खौ बैराज पार्क का रूख़ किया। युवकों ने छोटी-बड़ी नहरों में बहते पानी को देखकर नहाने का मज़ा लिया। ईद की छुट्टी का मजा लेने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नहर में नहाने का लुफ्त उठा रहे हैं युवा वहीं दूसरी ओर खो बैराज प्रांगण में लगे ठेले जैसे गन्ने का जूस आइसक्रीम व मौसमी फल आदि का स्वाद चखने में युवतियां भी पीछे नहीं हट रही है युवतियां पूरा मजा लेने के लिए नहर की पटरी पर पे भी दूर तक सैर करती नजर आती हैसिंचाई विभाग ,व् प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और कोई दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है हजारों की तादाद में लोग खो बैराज पर इकट्ठा हो रहे हैं प्रतिवर्ष कई मौतें खो बैराज में डूबने से होती है इस पर भी प्रशासन सचेत नही हैंआखिर ऐसा उत्साह युवाओं के मन में उमड़ता है कि अपनी जान गंवाने का डर भी युवा भूल जाते हैं और गहरे से गहरे पानी में छलांग लगाते हैं दुर्घटना होने पर अपने परिवार को रोता छोड़ जाते हैं अगर समय रहते प्रशासन दराज में नहाने पर सख्ती से पेश आए तो शायद कोई ऐसी घटना घटित न हो
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि