बरेली। पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से खोए हुए 265 मोबाइलों को तलाश किया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को मोबाइल स्वामियों को फोन वापस किए। मोबाइल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। इन मोबाइलों की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी अनुराग आर्य की पहल पर हर महीने गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सर्विलांस सेल और थानों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की टीम ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी ट्रैकिंग की मदद से अगस्त महीने में 265 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नही थी कि उनका फोन कभी वापस मिलेगा। मोबाइल बरामद करने में अहम भूमिका निभाने वाले 14 पुलिसकर्मियों को 25 सौ रुपये नकदी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोतवाली पुलिस ने 22, बारादरी ने 21, इज्जतनगर व बहेड़ी ने 16-16, सर्विलांस सेल व भमोरा ने 14-14, नवाबगंज ने 13, किला व सुभाष नगर ने 12-12, आंवला व बिथरी चैनपुर ने 10-10, प्रेमनगर, सीबीगंज और मीरगंज ने 9-9, भुता ने 8, कैंट, फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी, भोजीपुरा व शेरगढ़ ने 7-7, हाफिजगंज ने 6, सिरौली, शाही व बिशारतगंज ने 5-5, अलीगंज व देवरनियां ने 4-4, फतेहगंज पूर्वी ने 3, शीशगढ़ ने 2 और क्योलड़िया थाना पुलिस ने एक फोन बरामद किए।।
बरेली से कपिल यादव