पिंडरा/वाराणसी- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा शनिवार को पिंडरा बाजार में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें खेसारी दाल से होने वाले नुकसान व नकली खाद्य पदार्थों से होने वाले नुकसान व उनके पहचान के बाबत चिकित्सको द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान शुद्ध अशुद्ध की पहचान,सुरक्षित आहार पर प्रकाश डाला गया। खेसारी दाल को जहर की संज्ञा देते हुए इसे बेचने व खरीदने से बचने की सलाह दी और कानूनी कार्यवाही से भी अवगत कराया। व्यापार मंडल पिंडरा व खाद्य विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता, डॉ मानवेन्द्र सिंह, सुरक्षा अधिकारी डॉ सुप्रिया सिंह, नितिका केसरी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल,ग्राम प्रधान रामु गुप्ता, कल्लू मोदनवाल,आफताब, महेश,भैरव,शिवम, मकसूदन, रामकुमार व शिवम समेत अनेक व्यापारी व नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी