बिहार: हाजीपुर(वैशाली)जिले के अार एन कॉलेज खेल मैदान हाजीपुर में, भाजपा वैशाली क्रीड़ा मंच द्वारा आयोजित समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथे दिन का मैच किंग इलेवन एवं सन राइजर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर सनराइजर टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, 11 बॉल पर 23 रन वीरेंद्र कुमार ने बनाया , 21 रन देकर चार विकेट किंग इलेवन के मयंक ने लिया। समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उपस्थित दर्शकों को एवम खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भाजपा , वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र सेवा का माध्यम खेल है, खेल से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास का बेहतर संचार होता है। तथा आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी पदक जीतकर गांव से लेकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नितिन आर्या उर्फ राजू यादव के संचालन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला । सनराइजर कप्तान आर्यन के नेतृत्व में रोमांचक मुकाबले में 11 रन से जीत दर्ज की, किंग इलेवन टीम कप्तान विक्रम के निर्देशानुसार बेहतरीन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से अंत समय तक मैच के रोमांच को बरकरार रखा। इस अवसर पर जिला मंत्री किसान मोर्चा शैलेश सिंह उपस्थित थे नीरज कुमार ,विकास कुमार, राजा कुमार ,राहुल एवं दीपक कुमार ने व्यवस्था में सहयोग दिया बेहतरीन बल्लेबाज एवं गेंदबाज को जिलाध्यक्ष हरेश कुमार सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार