बरेली। मंगलवार को मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज मे बालक एवं बालिकाओं की 68वीं प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारम्भ किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी बालक एवं बालिकाएं खेल को पूरी भावना के साथ खेलें और जिस उद्देश्य के साथ यहां पर आये हैं उसे अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई बालक एवं बालिका इस प्रतियोगिताओं में विजयी नही होता है तो उसे निराश न होकर अगली बार उससे और अच्छा खेलने का प्रयास करे। जिससे वह अवश्य विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोग यहां से कुछ न कुछ अवश्य सीखकर जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बालक एवं बालिकाओं को खेल भावना से खेलने की अपील की और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेषकर जो बालिकाएं हॉस्टल मे ठहरी हुयी है। उन स्थानों पर कड़ी सुरक्षा, लाइट, पानी, खान-पान आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये। श्री कुमार ने बालक एवं बालिकाओं से कहा कि बॉलीवॉल प्रतियोगिता 19 अक्टूबर तक होगी तथा आप लोग यही तक सीमित न रहे बल्कि स्टेट लेवल पर खेले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। उन्होने मेडिकल टीम को 24 घंटे उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जिससे किसी भी खिलाड़ी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ अवनीश यादव ने किया।।
बरेली से कपिल यादव