बरेली। खेलों के प्रति जागरूकता और युवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से खेलों जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित खेलो बरेली यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और कैंट विधायक एवं प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली से शुरू होकर माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, शिव गार्डन तक संपन्न हुई। इस आयोजन के तहत मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा भी आयोजित की गई। जिसमें बरेली के 15 ब्लॉकों और विभिन्न स्कूलों से आए सैकड़ों मेधावी बच्चों ने भाग लिया। सांसद छत्रपाल गंगवार और विधायक संजीव अग्रवाल ने बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस पहल को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बच्चों और युवाओं ने पदयात्रा में भाग लेकर खेलों के प्रति अपनी रुचि और जोश का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद और विधायक के साथ सौरभ अग्रवाल, डॉ. विनोद पागरानी, अरुण कश्यप, ब्रजेश मिश्रा, हर्षित गुप्ता, विष्णु अग्रवाल और गौरव गुप्ता सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव