फरीदपुर, बरेली। जनपद के कस्बा फरीदपुर के चार वर्षीय बच्चे की नाक मे खेलने के दौरान नट चला गया। इससे बच्चे की सांस अटकने पर वह छटपटाने लगा। परिजन बच्चे को साथ लेकर सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने सर्जरी कर नाक में फंसा नट निकाला। फिलहाल पीड़ित बच्चे को भर्ती कर निगरानी की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम के मुताबिक बच्चे को लेकर उसकी मां फातिमा अस्पताल पहुंची थी। गंभीर हालत देख डॉ. तरुण शर्मा ने टीम के साथ ऑपरेशन का निर्णय लिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नट निकाला और सांस लेने के लिए अवरुद्ध श्वसन मार्ग सुचारू हुआ। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बच्चे की स्थिति स्थिर है। निगरानी के बाद बच्चे को डिस्चार्ज किया जाएगा। कहा कि ऑपरेशन की सफलता से जाहिर है कि सीएचसी पर कुशल और निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध है। इसी सर्जरी के निजी अस्पताल में करीब 50 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान जताया है।।
बरेली से कपिल यादव
