बरेली। मंगलवार की सुबह थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव बरा सरसा निवासी किसान अरविंद (28) का शव उसके खेत मे बनी झोपड़ी मे पड़ा मिला। उसके गले मे कपड़े का फंदा कसा हुआ था। हाथ-पैर मिट्टी में सने थे। फोन रिसीव न होने पर सुबह परिजन खेत पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई हरिओम ने बताया कि गांव से करीब एक किमी दूर उनके खेत में ट्यूबवेल लगा हुआ है। जिससे आसपास के खेतों की सिंचाई करते है। अरविंद सोमवार रात खेत मे बनी झोपड़ी मे सोया था। मंगलवार की सुबह कॉल रिसीव न होने पर जब वह खेत पर आए तो भाई का शव देख हैरत मे पड़ गए। उन्होंने अलीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। बताया जा रहा है कि युवक के मुंह से खून निकल रहा था। हरिओम ने पुलिस को बताया कि गांव के तीन लोगों से ट्यूबवेल से पानी देने का विवाद हो गया था। उन्हें शक है कि इसी रंजिश मे इन लोगों ने उनके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोबाइल की जांच मे एक ही नंबर पर करीब सौ कॉल करने की बात सामने आई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव