खेत मे निकली हनुमान जी की मूर्ति, पूजा-अर्चना को जुटे लोग

बिथरी, बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रूपापुर निवासी एक किसान के सपने मे बालाजी आए और बताया कि मैं तुम्हारे खेत मे ही विराजमान हूं। खुदाई कराओ और मेरा दरबार बनवाओ। इसके बाद किसान ने रविवार को खेत मे खुदाई कराई तो बजरंगबली की मूर्ति निकली। मूर्ति की लंबाई तीन फीट और चौड़ाई दो फीट है। हालांकि अभी यह अनुमान नही लगाया जा सका है कि मूर्ति कितनी प्राचीन है। नेशनल हाईवे से सटे बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव रूपापुर बडेपुरा के रहने वाले मोतीराम पटेल का कहना है कि उनको शनिवार रात सपने में बजरंग बली दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि अपने खेत की खुदाई करवाओ उसमें भगवान विराजमान है और दरबार बनाओ। जिसके बाद मोतीराम ने रविवार सुबह खेत मे खुदाई शुरू करवा दी। काफी गहरी खुदाई होने के बाद दोपहर करीब एक बजे बजे बजरंगबली की मूर्ति दिखाई दी। जिसके बाद खुदाई कर रहे लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मूर्ति को निकाला और साफ किया। जिसके बाद यहां भक्तों की लाइन लगना शुरू हो गई और पूजा अर्चना हुई। देवेंद्र पटेल ने बताया कि भगवान की कृपा हुई है। सभी लोगों के सहयोग से यहां मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *