खेत मे गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर आक्रोश, संत ने अन्न जल छोड़ने की दी चेतावनी

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव दलपतपुर के खेतों मे गोवंशीय पशुओं का कटान कर तस्कर पशु अवशेष छोड़कर फरार हो गए। सोमवार की सुबह खजुरिया मढ़ी के महंत योगी सरोज नाथ मौके पर पहुंचे और खेत मे ही धरना देने बैठ गए। सीओ हाईवे ने मनाया तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। चेतावनी दी है कि तस्करों की गिरफ्तारी न हुई तो अन्न जल ग्रहण नही करेंगे। थाने की फरीदपुर सीमा पर स्थित गांव दलपतपुर में खेतों के किनारे चार संरक्षित पशुओं का कटान कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर खजुरिया संपत मढ़ी के बाबा योगी सरोज नाथ अपने शिष्यों के साथ वहां पहुंचकर धरने पर बैठ गए। इससे पहले हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारी भी आ गए। ग्रामीणों के संग उन्होंने नारेबाजी व हंगामा किया। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों से तीखी तकरीर हुई। ग्रामीणों ने सीओ हाईवे के सामने क्षेत्र में लगातार संरक्षित पशुओं का कटान और उस पर ठोस कार्रवाई न होने की बात कही। जब पुलिस ने पशु अवशेषों को मिट्टी में दबाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने रोक दिया। संत मौके पर एसएसपी को बुलवाने पर अड़ गए। बाद मे सीओ नितिन कुमार के समझाने और जल्द ही तस्करों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर तीन घंटे बाद वह धरने से उठे। इसके बाद पुलिस ने पशुओं के अवशेषों को गड्ढे मे दबा दिया। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तस्करों की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *