भुता, बरेली। गुरुवार को खेत मे गोवंश के अवशेष देखकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने गौ रक्षकों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे गोरक्षकों ने हंगामा कर तस्करों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने अवशेष दफन कराए। गोरक्षकों की तहरीर पर पुलिस ने सात अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तस्करों की तलाश मे दबिश दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भुता के सिंघाई मुरावान के किसान खेत पर काम करने गए। उन्होंने गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत मे गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े देखे। किसानों ने गो रक्षक प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल को सूचना दी। इसके बाद तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। गो रक्षकों ने पुलिस को बुलाकर हंगामा कर तस्करों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने तस्करों का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर से गड्ढा खोदवाकर गोवंशीय पशुओं के अवशेष दफन कराए। पुलिस ने गो रक्षक प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल की तहरीर पर पुलिस ने सात अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष भुता राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही तस्करों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव