बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे भाई के साथ खेत पर जा रहे किशोर की पानी से भरे गड्ढे मे डूबकर मौत हो गई। भाई को पानी के गड्ढे मे डूबता देख उसका भाई दौड़कर घर आया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को पानी के गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन तब तक किशोर की मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के गांव बीथम का रहने वाला रामसेवक का 12 वर्षीय पुत्र सत्यवीर गुरुवार को दोपहर दो बजे अपने भाई हरिशचंद के साथ अपने खेत पर जा रहा था। बारिश से गांव के बाहर गड्डों में पानी भर गया, जैसे ही दोनों भाई गांव के बाहर जंगल की तरफ पहुंचे। तभी सत्यवीर का पैर गीली मिट्टी होने के चलते फिसल गया, जिससे वह पानी से भरे गड्ढे मे गिर गया। कुछ ही देर मे सत्यवीर गड्ढे के अंदर डूब गया। उसके भाई हरिश्चंद ने घर आकर सत्यवीर के पानी के गड्ढे में डूबने की बात बताई तो परिवार वालों के होश उड़ गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किशोर को पानी के गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन पानी मे डूबने के कारण किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां और पिता बेहोश हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से पूरे गांव मे मातम सा छा गया। गांव में हर किसी की आंखे नम दिखाई दी।।
बरेली से कपिल यादव