खेत की मेड़ पर पैर फिसलने से कंटीले तारों पर गिरी, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे खेत की मेड़ पर पैर फिसलने से कंटीले तारों पर गिरी तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची सोमवार की शाम को अपने पांच साल के बड़े भाई के साथ शौच के लिए घर से बाहर गई थी। लौटते समय हादसा हो गया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। भमोरा के गांव नितोई निवासी कालीचरन की पत्नी प्रीति ने बताया कि उनके घर पर शौचालय नही है। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे तीन वर्षीय पुत्री देवकी अपने बड़े भाई दीपक के साथ तालाब के पास शौच के लिए गई थी। लौटते समय पैर फिसलने की वजह से कंटीले तारों पर गिरकर वह गंभीर घायल हो गई। दीपक ने घर लौटकर जानकारी दी तो परिजन मौके पर पहुंचे। देवकी की आंख पर गंभीर चोट लगी। चेहरा भी कई जगह से कट गया। उसे घर लाकर डॉक्टर को बुलाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को रामगंगा नदी के तट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों मे चर्चा रही कि अगर घर में शौचालय होता तो शायद बच्ची की जान न जाती। देवकी की मां प्रीति ने बताया कि शौचालय बनवाने के लिए उन्होंने आवेदन किया है। अब तक कोई मदद नहीं मिली। घर पर शौचालय न होने की वजह से बाहर जाना मजबूरी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *