खेतों मे बिखरे मिले पशुओं के अवशेष, पुलिस ने कराया दफन

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के बुखारा रोड पर इकबाल भट्ठे के पास खेतों मे गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर गौसेवकों ने एक्स पर शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को दफन करवाया और जांच शुरू कर दी। एक गोसेवक ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करके फरीदपुर के बुखारा रोड के पास गोकशी की घटना की शिकायत की। उसने दावा किया क्षेत्र में कई दिनों से गोवंशीय पशुओं का वध हो रहा है और प्रशासन को इसकी भनक तक नही है। सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ ग्राम सितारगंज के खेत में पहुंचे, वहां खेतों में पशुओं के पुराने अवशेष मिले। पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सक को बुलवाया। जिन्होंने संदिग्ध अवशेषों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए। एक्स पर पोस्ट करने वाले सत्यम गौड़ और कुछ गोसेवकों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की सहायता की और अवशेषों को गड्डा खोदकर दफनवाया। पुलिस ने इस घटना को थाना फरीदपुर मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है पुलिस का दावा है कि इस मामले मे दोषियों को बख्शा नही जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *