बंडा शाहजहांपुर- जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गौमाता को लेकर गौ रक्षा के लिए नए नए नियम बना रही है एवं उन्हें लागू करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन गौ माता की हत्या खेतों में लगे धार दार एवं जहरीले तारों से गौ माता की दिन रात हत्या पर हत्या होती जा रही है जिससे गौमाता की प्रजाति में गिरावट हो रही है अगर यही हाल रहा तो एक दिन गौ माता का नामोनिशान धरती से मिट जाएगा। धारदार तारों के लिए ना ही कोई कानून बनाया गया है और ना ही इसकी रोकथाम के लिए कोई उचित प्रबंध किए गए हैं जिधर देखो उधर खेतों में धार दार जहरीले तार लगे हुए हैं और इन तारों से कई बार आदमी बच्चे कटकर घायल हो चुके हैं इनके खिलाफ ना ही कोई संगठन ना कोई संस्था आवाज उठाती है कहने के लिए तो गौ रक्षक गौ सेवा का ID कार्ड लिए घूम रहे हैं लेकिन कहीं गौ रक्षक ही नहीं नजर आते हैं आते हैं तो सिर्फ गौ भक्षक नजर आते हैं
चुनाव के समय नेताजी बड़े बड़े वादे करते हैं गौ माता की रक्षा की जाएगी लेकिन चुनाव हो जाने के बाद कोई भी गौ माता के नाम से बोलने के लिए एक शब्द भी मुंह से नहीं निकालता है मामला शाहजहांपुर जिले के विकासखंड बंडा क्षेत्र के गांव कैथ का है जहां कटीले एवं जहरीले तारों का अंबार लगा हुआ है हर खेत में तार ही तार हैं जिससे 26 अप्रैल की शाम ओमपाल की गाय खूंटे से खुल गई और पड़ोस के खेतों में चली गई खेतों में जाते ही ऐसे लगा जैसे किसी ने धारदार हथियार से गाय को काटने की कोशिश की हो गाय धारदार तार से पूरी तरह कट गई और बुरी तरह तड़पने लगी जिसे देख पड़ोस के लोगों ने गाय स्वामी को सूचना दी गाय स्वामी ने गाय को अपने घर ले आए और घरेलू उपचार करने लगे लेकिन गौ माता का जख्म बहुत ही गहरा है उसे भरने में महीनों का वक्त लगेगा अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन खेतों में लगी लगे धार दार तारों की रोकथाम कैसे करते हैं और जिनके खेतों में तार लगे हुए हैं उन पर क्या कार्रवाई होती है या ऐसे ही चलता रहेगा और दिन-व-दिन गौ माता धारदार तारों की भेंट चढ़ती रहेंगी।
संवाददाता बृजलाल कुमार शाहजहांपुर