खेतान फैक्ट्ररी की दीवार पर बैठा दिखा तेंदुआ, इलाके में दहशत

हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे मंगलवार की शाम खेतान फैक्ट्ररी की दीवार पर तेंदुआ बैठा देखा गया। पास के खेत मे घास काट रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो होश उड़ गए। वह तुरंत खेत से निकल दूर जाकर खड़े हुए। उन्होंने दीवार पर बैठे तेंदुए का वीडियो बना लिया। तेंदुआ सात दिन से बंद खेतान फैक्ट्ररी व उसके आसपास के इलाके में घूम रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम उसे अब तक पकड़ नही पाई है। भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार ने डीएफओ व रेंजर नवाबगंज को कॉल तेंदुआ को पकड़ने के लिए ठोस प्रयास करने की मांग की। तेंदुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 27 जून की शाम तेंदुए ने खेतान फैक्ट्ररी मे चौकीदार अजय कुमार की गाय पर हमला किया था। जिसके बाद वनकर्मियों ने फैक्ट्ररी के अंदर पिंजरा लगाकर कॉम्बिंग की लेकिन उन्हें तेंदुआ नजर नहीं आया। सोमवार को फैक्टरी के पास के गांव लाडपुर गौंटिया के किसान मिंटू ने खेत में खाद लगाने के दौरान तेंदुआ व उसके शावक को देखा था। उसने भी उसका वीडियो बनाया था। मंगलवार शाम करीब छह बजे गांव फैजुल्लापुर के सत्येंद्र गंगवार अपनी पुत्री के साथ नवाबगंज से घर जा रहे थे। तभी खेतान फैक्ट्ररी की दीवार पर उन्हें तेंदुआ बैठा दिखा। उन्होंने शोर मचाकर पास के खेत मे घास काट रहे ग्रामीणों से वहां से हटने को कहा। ग्रामीणों की नजर जब तेंदुए पर पड़ी तो उन्होंने बचने के लिए दौड़ लगा दी। ग्रामीणों ने दूर सड़क पर खड़े होकर उसका वीडियो बना लिया। वन विभाग को सूचना दी। भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार ने डीएफओ व रेंजर से फोन पर बातकर लोगों की सुरक्षा के लिए तेंदुआ को पकड़वाने की मांग की। भाजपा नेता ने कहा कि इलाके में तेंदुआ होने से बच्चे स्कूल पढ़ने नही जा रहे हैं। मजदूर किसान खेत पर काम करने नही जा रहे है। इलाके में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। वन दरोगा माधौ सिंह ने कहा कि फैक्ट्ररी परिसर में पिंजरा लगा हुआ है। कॉम्बिंग भी कराई जा रही है। लोगों को हिदायत दी गई है कि खेतों पर अकेले न जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *