बिहार/मझौलिया- मोहोदीपुर खुले में शौच से मुक्ति को लेकर मोहोदीपुर पंचायत को शनिवार के दिन ओडीएफ घोषित किया गया इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन महोदीपुर मुखिया जे अध्यक्षता में की गई. जिसमें प्रखंड कर्मियों के साथ साथ जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य समेत ग्रामीण भी उपस्थित रहे. बताते चलें कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी वार्ड सदस्यों को मेडल पहनाकर कर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहोदीपुर मुखिया ने कहा की गांधी का सपना और धीरे-धीरे सफल होता दिखाई दे रहा है आम जनों में भी खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है । जिससे सिर्फ समाज ही नहीं देश का भी विकास संभव है एवं अनावश्यक बीमारियों में लगने वाली पैसों का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया जाएगा. यह देश का विकास नहीं तो और क्या है अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्रवाई समाप्त की गई. कार्यक्रम के दौरान एस आर पी उत्तम कुमार ,स्वच्छाग्रही पंकज कुमार, नरेश बैठा, समन्वयक पूनम कुमारी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट