*छात्राओं का सहारा लेगा प्रखंड प्रशासन।
*शौचालय निर्माण में छात्रों के साथ शिक्षक भी बने सहभागी
छपरा/बिहार- जिला के परसा में शौचालय निर्माण जागरूकता को लेकर, उच्च विद्यालय परसा के प्रांगण में बीडीओ रजत किशोर सिंह के नेतृत्व में, जागरूकता गोष्टी सह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही शहर व गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।नुक्कड़ नाटक के तहत खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित किया गया।संदेश दिया गया कि घर में बने शौचालय का इस्तेमाल महिलाओं के साथ पुरूष भी करें।खुले में शौच करने वालों की निगरानी की जा रही है।लोटा लेकर शौच करने के लिए जाने वालों को रोका गया।गड्ढा खोदो अभियान, जगरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं शपथ दिलाई गई।वही बीडीओ ने बताया कि परसा प्रखंड को 31 दिसंबर के भीतर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर ओडीएफ करा लिया जाएगा। छात्राओं का सहारा लेगा प्रखंड प्रशासन
खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन छात्राओं को सारथी बनाएगा।स्कूलों में अभियान चलेगा।छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा कि अपने घर में शौचालय बनाने के लिए अपने पापा-मम्मी पर दबाव बनाएं।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह इस रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।बीडीओ की मानें तो छात्राओं को टारगेट कर जागरूक करने से सफलता मिलेगी।अविभावकों पर इसका असर सीधे पड़ेगा।शौचालय बनवाने वालों को प्रशासन 12 हजार रुपये भी उपलब्ध कराएगा।
– छपरा से रौशन कुमार ब्यूरोचीफ की रिपोर्ट