बिहार /मझौलिया- प्रखंड के धोकराहाँ पंचायत के दुधा चतुरी गांव में खुले में शौच को लेकर रविवार की रात्रि कैंडिल मार्च निकाली। मुखिया आशीष भट्ट ने रैली की अध्यक्षता की। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर शौचालय का निर्माण जरूरी है।जिस घर मे शौचालय नहीं है वह घर नहीं है। लाखों रुपये के गहने की क्या जरूरत जब हम खुले में शौच करने जाना पड़े।अब जरूरत है सोच बदलने की। तभी हमारा गांव और पंचायत स्वच्छ होगा। नोडल पदाधिकारी अजित राम ने कहा कि शौचालय बनाये और अपनी इज्जत बचाये। घर के बेटी -बहन के सम्मान में शौचालय का निर्माण कराये। पीआरएस पिन्टू ठाकुर ने कहा कि सरकार भी आपके साथ है शौचालय निर्माण के बाद 12 हज़ार रुपये भी दे रही है। कैंडिल मार्च में बच्चे, बूढे और नोजवानो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मौके पर कृषि सलाहकार पंकज सिंह, सेविका सीमा देवी, उप मुखिया अलहम अंसारी, वार्ड सदस्य पुनम देवी,दीपक कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार, छोटेलाल पासवान, उदय पासवान, विक्रम कुमार, अनिल शर्मा, टीमल प्रसाद, चंदु शर्मा,मजबुल अंसारी, एकबली ठाकुर , मणिभूषण शर्मा, मन्शी पटेल आदि की भूमिका सराहनीय रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट