बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के आसपास अधिकतर ठेकों पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है। मानको को दर किनार कर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के आसपास खुलेआम तय रेट से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। नियमनुसार सभी शराब की दुकानों पर बिलिंग मशीन तक नहीं लगी है यदि दुकानदार से बिल मंगाते है तो दुकानदार या बहस करने लगते है या गालीगलौज की जाती है। जबकि हर दुकान में बिलिंग मशीन और रेट लिस्ट होना जरुरी है। कस्बे मे शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताविक अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नही लगी है। वही शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्राहक ने बताया कि कस्बे के लोधी नगर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब खरीदने गया था। ठेके के सेल्समैन ने प्रिंट रेट से दस रुपये अधिक की मांग की। विरोध करने पर सेल्समैन ने उसे शराब नही दी।।
बरेली से कपिल यादव