खुली बैठक में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ने लिया भाग

वाराणसी/सेवापुरी-आराजी लाइन विकास खंड के आदर्श गांव जलालपुर के ग्राम सभा की बैठक में शनिवार को पूर्व उप निदेशक एवं पंचायती राज विभाग के विशेषज्ञ अखिलेश चंद पांडेय ने भारत सरकार के निर्देश पर भाग लिया और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य योजना भी तैयार कराया ।
बैठक में पंचायती राज विभाग के विशेषज्ञ अखिलेश चंद पांडेय ने ग्रामीणों से बातचीत कर विकास कार्यों का हाल जाना और प्राइमरी पाठशाला की बाउंड्री नहीं बनाये जाने पर प्रधानाध्यापिका रीना राय को तत्काल चाहर दीवारी निर्माण कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने राशन कार्ड, आवास, किसान सम्मान योजना, पेंशन समेत सभी बिंदुओं पर लाभार्थियों से पूछताछ की और विकास कार्यों का हाल जाना ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार सोनकर से हर बिंदुओं पर पूछताछ किया ।श्री पांडेय ने शौचालय नाली,सम्पर्क मार्गों,खडंजा के और पानी निकासी की व्यवस्था के बावत जानकारी ली और ग्राम प्रधान सुभाष चंद पटेल को वर्ष 2020- 21 की कार्य योजना तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास के विषय में भी ग्रामीणों से बात चीत किया और पात्र परिवार जिनको अब तक आवास नही मिला है उनका नाम कार्य योजना में डालने का निर्देश दिया इस अवसर पर एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह ग्राम प्रधान सुभाष चंद पटेल ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार सोनकर समेत पूर्व ग्राम प्रधान श्यामसुंदर पटेल ,बृजलाल दुबे, विपिन सिंह,सूबेदार ,लोलाराम ,अंगद पटेल दुर्गावती देवी ,चिंता देवी विजय बहादुर,प्रीति सिंह, कुसुम सिंह अनीता देवी ,सुनीता देवी, इंदु देवी आरती देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *