वाराणसी- खंड विकास अधिकारी हरहुआ श्वेतांक सिंह ने आज ब्लाक सभागार में ग्रामपंचायतसचिवों ,की बैठक करते हुए निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं से अबतक वंचित रहे पात्र लाभार्थियो का चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में करके निर्धारित प्रारूप पर सर्वे कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि सर्वे में क्षेत्रीय आंगनबाडी कार्यकर्त्री, आशा, एएनएम तथा रोजगार सेवको का भी सहयोग लिया जाएगा ।संबंधित पंचायत सचिव का यह दायित्व होगा कि किसी भी योजना के लिए कोई पात्र व्यक्ति न छूटे, न ही किसी अपात्र का गलती से चयन हो ।यह सारा कार्यक्रम समयबद्ध होगा तथा इस कार्य को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लेना है ।ताकि शासन को ऐसे पात्र व्यक्तियों को तदानुसार योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए सूची भेजी जा सके ।
बैठक के दौरान एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ,एडीओ पंचायत छोटेलाल , एडीओ आई एस बी अरविंद सिंह,बृजेश सिंह, बीना सोनकर, अजय सिंह,सुयश, अनिल श्रीवास्तव, मिथिलेश, सुनिधि त्रिपाठी,रत्नशंकर पांडेय, प्रमोद पाठक के साथ समस्त ग्राम पंचायत सचिव तथा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी