नागल/ सहारनपुर- थाना परिसर मे आयोजित बैठक मे बोलते हुए मंङलायुक्त सी पी त्रिपाठी ने कहा कि जनपद मे बीते दो दिनों मे जो घटना घटित हुई है वह बेहद दुखद है ।जिन परिवार के बच्चे यतीम हुए है महिलाएं विधवा हुई है उसका दर्द वे ही जान सकते है । अब सचेत रहने की जरूरत है अगर किसी के पास बालूपुर से आयी वराब के पाउच हो तो वे उसे नष्ट कर दे । एक भी बंद घर मे न रहने पाये । उन्होने कहा कि हमे इस घटना से सबक लेना चाहिए कि अगर हम पहले से सचेत होते तो उनके पङोसी ,रिश्तेदारों की जान न जाती । उन्होने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे इस बुराई के खिलाफ लोगों की जागरूक करे तथा खुली बैठक आयोजित कर इस बुराई को समाप्त करने मे सहयोग करे ।
आई जी शरद सचान ने कहा कि जनप्रतिनाधि गांव गांव मे मंदिर मस्जिद के माइक से ऐलान कराये कि यह शराब नही है जहर है । इसका सेवन न करे । पुलिस प्रशासन्र चाहता है कि इस बुराई को मिलजुल कर समाप्त करे अगर आप लोगो का सहयोग मिलेगा तो इससे हम लोगों का काम आसान हो जायेगा । उन्होने कि शासन ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है । अगर किसी के पास कोई भी सूचना हो तो वह फोन या व्हाटस अप पर गोपनीय रूप से दे सकता है । उन्होने ग्रामीणों से कहा कि सप्ताह मे एक बार वे नवांतुक थानाध्यक्ष सू अवश्य मिले और असमाजिक तत्वों के बारे मे जानकारी दे इससे आपके संबध भी पुलिस से मधुर होगे और पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत होगा ।
इसके अलावा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांङेय , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने भी बैठक को संबोधित कर जहरीली शराब से दूर रहने को कहा तथा इस समाजिक बुराई से एकजुट होकर लङने की अपील की ।
इस अवसर पर नव आगंतुक थानाध्यक्ष सहित ब्लाक प्रमुख चौधरी बिजेन्द्र सिंह ,ग्राम प्रधान चौधरी राजबीर सिह ,सुशील बेनीवाल , कपिल ङावर ,रजनीश नौसरान , वत्सराज त्यागी ,बिजेंद्र दीक्षित ,जगपाल दत्त स्वामी , इरफान कुरैशी , रणबीर सिंह ,रामपालसिंह , अरूण त्यागी , बिजेन्द्र सिंह सहित अनेक ग्राम प्रधान व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर