शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। बच्ची से दुष्कर्म करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई ही निकला है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि चचेरा भाई ही अपनी 7 साल की बहन को बहाने से बुलाकर ले गया था जहां उसने दुष्कर्म किया। बात ना पाए इसलिए उसने बहन का मुह दाबकर उसकी हत्या कर दी और शब को कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
मामला घटना थाना चौक कोतवाली के भाटन टोला मोहल्ले का है जहां बृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया था जब 7 साल की बच्ची का गायब हो गई। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई थी लेकिन आज जब सूचना मिली कि किसी ने बच्ची का शव कूड़े के ढेर में नग्न अवस्था फेक दिया था। आज पुलिस ने खुलासा करते हुए बच्ची के चचेरे भाई रहीम को गिरफ्तार किया है। बच्ची से दुष्कर्म करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका चचेरा भाई ही निकला है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि चचेरा भाई ही अपनी 7 साल की बहन को बहाने से बुलाकर ले गया था जहां उसने दुष्कर्म किया। बात ना पाए इसलिए उसने बहन का मुह दाबकर उसकी हत्या कर दी और शब को कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
अंकित कुमार शर्मा