बिजनौर- उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आबकारी विभाग की नाक के नीचे फ़ल फूल रहे शराब के अवैध धंधे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। दरअसल बिजनौर के नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव होने के कारण शराब माफियाओ ने अपने धंधे को चार चाँद लगा दिए है उधर आबकारी विभाग कुम्करण की नींद सोये हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज बिजनौर सीओ सिटी गजेंद्र पाल ने खुलासा करते बताया है कि थाना हल्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान की कार्यवाही के दौरान ग्राम खतापुर को जाने वाले रास्ते पर शस्त्र मुठभेड़ के उपरांत अभियुक्त रिंकू पुत्र रोहताश निवासी ग्राम गावड़ी थाना कोतवाली शहर बिजनौर व इसके दो साथी के साथ अरुणाचल प्रदेश की 110 बेटी और पुलिस पर जान से मारने की नियत से की गयी फायरिंग में प्रयक्त 3 तमच्चे वे 10 कारतूस शराब तस्करी में प्रयक्त ऑल्टो कार व एक टैक्टर बरामद हुआ है जिसके चलते इनको सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजा जा रहा है।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट