बरेली। खुर्रम गौटिया रोड पर गड्ढा व सीवरलाइन की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस रोड पर आए दिन सैकड़ों वाहन तेज रफ्तार के साथ दौड़ते रहते है। इस बीच जरा सी चूक बड़ा हादसा करा सकती है। लगभग 3 फुट लंबा गड्ढा कभी भी बड़ा हादसा करा सकता है। वही सीवरलाइन पाइप फुटपाथ पर डाल कर हादसे को दावत दी जा रही है। कोविड अस्पताल वाली रोड खुर्रम गौटिया पर करीब 3 फीट से ज्यादा सड़क उधर गई है। जिस कारण वहां काफी गहरा गड्ढा हो गया है। आए दिन इस गड्ढे के कारण बाइक व साइकिल से जाने वाले लोग फिसलने के कारण हादसे का शिकार होते रहते है। वहां से गुजरने वाले लोग अक्सर अपने वाहन को अचानक गड्ढे से बचाने के लिए वाहन को मोड़ देते है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वही चौकी चौराहे से आते समय पीली कोठी के पास निगम ने सीवर लाइन पाईप फुटपाथ पर डाल रखी है। वही उसके चारों तरफ लगभग डेढ़ फुट की दीवार भी खड़ी कर दी है। इस सीवर लाइन की दीवार की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि वन साइड से आने के कारण इस रोड से छोटे-बड़े वाहन फर्राटा भरते हुए गुजरते है। अगर इस रोड से गुजरते समय जरा सी भी लापरवाही की तो वह काफी भारी पड़ सकती है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अभी तक किसी का इस ओर ध्यान नहीं दिया है।।
बरेली से कपिल यादव