बरेली। जनपद की बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव लहिया मे खुरपातियों ने भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसको देखने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और पूर्व विधायक विजयपाल सिंह पहुंचे। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा हम लोग भगवान बुद्ध और बाबा साहब को मानने वाले लोग है पीडीए की एकता को देख कर विरोधी माहौल बिगाड़ने के नए नए तरीके ढूंढ रहे है लेकिन हम लोग ऐसा होने नही देंगे। माहौल बिगाड़ने वालो को चेतावनी भी दी। ऐसा जिसने किया है उन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख चुका है लेकिन प्रशासन से बात कर जल्द ही उनके नाम सामने आएंगे और ऐसी करवाही की जाएगी जो एक नजीर बनेगी। वहीं मौजूद पूर्व विधायक विजपाल सिंह ने कहा जिसने भी ये कृत किया उसने कोई बड़ी साजिश करने कोशिश की लेकिन गांव वालों की सुझबुझ से ऐसा नहीं हुआ अब नई मूर्तियां जल्द ही नई लगाई जाएंगी। साथ में जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, संदीप मौर्य, संजीव कश्यप, राजवीर कश्यप, मोनी, चिरौंजी लाल गंगवार प्रधान, सत्यपाल गंगवार,मुकेश दिवाकर, प्रेमपाल सागर, छत्रपाल गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव