निगोही, शाहजहांपुर। चोरों ने शनिवार रात करौंदा गांव में मकान के दीवार की खिड़की तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। खटपट की आवाज पर परिवार वाले जाग गए। चोरों की तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। चोर नगदी समेत हजारों की ज्वैलरी ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल की। चोरी की घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। क्षेत्र के करौंदा गांव निवासी हंसराम का गांव के बाहर मकान है। शनिवार रात उन्होंने परिवार संग खाना खाया और सो गए। रात करीब साढ़े बारह बजे चोरों ने उनके मकान में धाबा बोल दिया। मकान के पीछे दीवार में लगी खिड़की तोड़ी और मकान में दाखिल हुए। इसके बाद कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा। उसमे रखे 25 हजार रुपये की नगदी समेत हजारों की सोने-चांदी की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया। चोरों के जाने के दौरान खटपट की आवाज सुन उनका बेटे सुमित की पत्नी सरोजनी की आंख खुल गई। उसने कमरे मे जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। कुछ लोग खेतों की ओर भाग रहे थे। घर में चोरी होने की घटना से वह जोर-जोर से चीखने लगी। सरोजनी की आवाज सुनकर हंसराम, उनका बेटा सुमित व परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। ग्रामीण भी अपने घरों से बाहर आ गए। चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सुमित ने पुलिस को सूचना दी।।
रिपोर्ट-कपिल यादव