बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी और उसके अंतर्गत समस्त केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन विधायक डा. डीसी वर्मा ने किया। मेले मे बुखार 213, आंखों के रोग के 89, डेंटल 65 चर्म रोगी 64, गर्भवती महिला 527 अन्य 187 कुल 1145 मरीजों ने मेले का लाभ लिया। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने मेले आए मरीजों को रोग से बचने के टिप्स दिए। इस मौके पर भाजपा नेता सतेन्द्र सिंह यादव, कैलाश शर्मा, कृष्णपाल मौर्य, मंजू कोरी, ओमेंद्र सिंह चौहान आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव