खिरका मे बदहाल मार्ग पर इंटरलाकिंग व नाली निर्माण की सांसद से मांग

बरेली। विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खिरका जगतपुर के प्रधान जितेंद्र गंगवार और भाजपा से जुड़े कई अन्य ग्रामवासियों ने बरेली के नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को पत्र भेजकर बड़े-बड़े गड्ढों वाले गांव के मुख्य मार्ग पर इंटरलाॆकिंग और नाली निर्माण कार्य करवाने का आग्रह किया है। बताया कि लगभग आठ साल पहले तत्कालीन प्रधान सुशील कुमार के कार्यकाल में बना गांव की मुख्य पुलिया से जगतपुर शिव मंदिर तक का यह मार्ग टोल टैक्स बचाने के लिए गांव से होकर रोजाना रात-दिन धमाचौकड़ी काटने वाले बेशुमार भारी वाहनों के दौड़ने से टूटकर पूरी तरह अस्तित्व खो चुका है। खरगपुर, सतुइया खास, पटवइया, बकैनिया, गौहाना समेत दर्जन भर गांवों के किसानों, छात्रों और कामगारों का भी फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही और बरेली आने-जाने के लिए यही एक मात्र मुख्य मार्ग है। उन्होंने व्यापक जनहित में गांव के बीच पड़ने वाले इस मार्ग पर इंटरलाकिंग और नाली निर्माण कार्य तत्काल करवानेे का आग्रह किया है। इसके साथ ही गांव के वरिष्ठ पत्रकार गणेश पथिक, युवा समाजसेवी सचिन शर्मा और धनंजय पथिक आदि दर्जनों अन्य ग्रामवासियों ने भी हाईवे के ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप से खिरका सीएचसी, सतुइया खास रेलवे फाटक तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी डेढ़ किमी लंबी इस पूरी सड़क का डामरीकरण और चौड़ीकरण करवाने का आग्रह किया है। ग्रामवसियों का कहना है कि किसानों की गन्ना और गेहूं-धान भरी ट्रैक्टर ट्रालियां, भवन निर्माण सामग्री और रोजमर्रा के सामान की ढुलाई तथा आवाजाही तकरीबन गायब हो चुके इसी क्षतिग्रस्त मार्ग से होती है। ठेकेदार और पीडबल्यूडी अधिकारियों ने रोड निर्माण के बाद एक बार भी इसकी मरम्मत या पैचवर्क करवाने की जिम्मेदारी नही निभाई है। उन्होंने सांसद छत्रपाल गंगवार से अनुरोध किया है कि शासन से धनावंटन करवाकर पीडब्यूडी अधिकारियों से इस प्रमुख मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण अतिशीघ्र सुनिश्चित करवाया जाएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *