खाली गैस कंटेनर पलटने से लगा 8 घंटे का जाम

शाहजहाँपुर: थाना अल्हागंज में आज हुल्लापुर चौराहे के पास खाली गैस कंटेनर पलटने से 8 घंटे तक रोड जाम रहा एक बड़ा हादसा होते-होते बचा फर्रुखाबाद से जलालाबाद की तरफ एक खाली गैस कंटेनर जा रहा था इसी बीच हुल्लापुर चौराहे पर वह असंतुलित होकर पलट गया और घसीटते हुए एक बुलेरो जीप से जा टकराया जिससे वह भी एक साइड में पलट गई लेकिन उसमे बैठे किसी सवार के कोई चोट नहीं लगी बताते हैं बुलेरो हरदोई की तरफ जा रही थी दोनों वाहन सड़क के मध्य एक ही साथ पलट जाने से काफी लंबा सड़क जाम लग गया। जिसमें तमाम यात्री और वाहन 8 घंटे तक जाम में फंसे रहे बताते हैं कि गैस कंटेनर अमोनियम गैस का था जिसकी वजह से उसके पास कोई जा नहीं रहा था लेकिन जब लोगों को पता लग गया कि गैस कंटेनर खाली है सब लोगों में जान में जान आई तब साहस करके धीरे-धीरे लोग कंटेनर के पास पहुंचे। इस हादसे की खबर पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन को मंगाकर पलटे वाहन को सीधा किया गया इस कार्य में लगभग 8 घंटे लग गए। तब तक फर्रुखाबाद शाहजहांपुर तथा हरदोई मार्ग बिल्कुल असरूध रहा यात्रियों को काफी कष्ट उठाना पड़ा भूख-प्यास से सभी व्याकुल होते रहे इस प्रकरण पर जलालाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कुशवाहा श्यामू ने ट्वीट पर जाम लगने की सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियो को दी उसके बाद पुलिस हरकत में आई तब जाकर जाम हटा और यातायात बहाल हो सका।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *