बरेली। जिले में शराब काराेबारी के यहां ईडी की छापेमारी के बाद वाणिज्य कर विभाग ने सीमेंट काराेबारी के यहां सर्वे शुरू कर दिया है। ईडी, आयकर, वाणिज्य कर विभाग की टीमाें के अचानक एक्टिव हाेने से बरेली के काराेबारियाें में हड़कंप मचा हुआ। गाैरतलब है कि गुरुवार काे ईडी की टीम ने नकली शराब के मामले मे शराब काराेबारी के आवास पर छापा मारा था। जिसके बाद टीम ने जहां पांच घंटे तक काराेबारी का घर खंगाला था, वहीं टीम के सदस्य अहम दस्तावेजाें काे अपने साथ ले गए। इसी कड़ी में शुक्रवार को मॉडल टाउन में स्थित खालसा सीमेन्ट एजेंसी पर सेल टैक्स ने छापा मारा। छापामारी की सूचना मिलते ही उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी पूरे मामले को जानने के लिए मौके पर पहुंचे। ज्वाइंट कमिश्नर मधुरिमा मित्रा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम सीमेंट कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पुलिस बल के साथ पहुंची। जहां टीम को देखकर काराेबारी सहित अन्य लाेगाें में खलबली मच गई। अधिकारियों ने आय और व्यय के दस्तावेजों को मांग कर जांच शुरू की। बिक्री की पुस्तकों की भी गहन छानबीन की। जॉइंट कमिश्नर ने बताया की फिलहाल जांच चल रही है उसके बाद ही कुछ कहना संभव है। अधिकारी दस्तावेज निकलवा कर पड़ताल कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव