बरेली- खाना न देने से नाराज युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।उपचार के लिए युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें पूरा मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी का है जहां दो नाबालिक बच्चियों अपने घर पर थी और उनके रिश्तेदार भी घर पर था , मामला तब का है जब सचिन नामक युवक ने खाना देने से इनकार करने पर चाकू से हमला कर दिया जिस लड़की के गंभीर चोटें आई है , युवती से बातचीत करने के दौरान उसने बताया जब वह घर पर अकेली थी तब आरोपी सचिन द्वारा उसे अपने कमरे को साफ करने को बोला गया, उसके बाद उसने खाना मांगा, जिस पर युवती ने कहा अभी मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है थोड़ा स्वस्थ होने पर मैं आपके कमरे की सफाई कर दूंगी, और आप खाना स्वयं लेकर खा लीजिए इस बात पर आरोपी ने उग्र रूप धारण कर लिया और उसके साथ अपशब्द, गाली –गलौज करने लगा तब पीड़ित युवती ने सिर्फ इतना कहा उसका स्वास्थ्य सही नहीं है वह खाना बाद में दे देगी और सफाई हम लोग मिलकर बाद में कर देंगे इस पर आरोपी और भड़क गया और उसने युवती पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है पीड़िता एवं उसके परिजन द्वारा थाना बारादरी में तहरीर दी गई है, घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया उनके द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब पुलिस द्वारा उनकी कोई भी सुनवाई न होने से आहत पीड़ित के परिजनों ने यह आरोप लगाए हैं ।उसके पश्चात पीड़ित ने मीडिया के समक्ष आकर अपनी बात रखी और पूरा वृतांत मीडिया को बताया और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई ।
– बरेली से अनुराग शर्मा