बरेली/शीशगढ़- 1780 से स्थापित खानकाहे इरशादया का सालाना उर्स 8,9 नबम्बर को होगा। खानकाह के नायव सज्जादा नशीन सय्यद काशिफ जाफरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि खानकाह में पीर आलिम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हजरत सय्यद ईरशादया मियां हुजूर का 58वां मुरिसे आला हजरत सय्यद अब्दुल्लाह बन्नूरी का 194वा सालाना उर्स शरीफ 8,9 नबम्बर को सामूहिक रूप से आयोजित होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सूफी सेमिनार भी आयोजित किया जायेगा। पीर सय्यद आबाद जाफरी चिश्ती निजामी की सरपरस्ती में आयोजित सेमिनार में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे ।
डॉ सय्यद हसन अब्बास निदेशक राजा लाइब्रेरी रामपुर सूफी इज्म पर आधार व्याख्यान देंगे डॉ एस यू खान विशिष्ट अतिथि तथा देश के जाने माने स्कॉलर शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे इसी बीच खानकाहे अवार्ड प्रस्तुत किये जायेंगे ।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली
खानाकाहे इरशादया का सालाना उर्स 8 ,9 नबम्बर को: सेमिनार भी होगा अयोजित
