बरेली। सोमवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने खानकाह-ए-नियाजिया पहुंचकर शब्बू मियां को श्रद्धांजलि दी। शब्बू मियां का 13 अगस्त को इंतकाल हो गया था। संतोष गंगवार ने कहा कि शब्बू मियां एक बड़ी शख्सियत और बरेली शहर की पहचान थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया। वह सूफी विचारधारा से जुड़ी खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक थे। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने भी खानकाह पहुंचकर शब्बू मियां को श्रद्धांजलि दी। सूफी विचारधारा से जुड़ी खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक सिब्तैन हसन नियाजी उर्फ शब्बू मियां का 13 अगस्त को इंतकाल हो गया था। शब्बू मियां सौहार्द और मोहब्बत की मिसाल थे। उन्होंने खानकाह-ए-नियाजिया के प्रबंधक की जिम्मेदारी संभालते हुए दीन-दुनिया के तमाम काम को अंजाम दिया। सोमवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार खानकाहे नियाजिया पर पहुंचे। शब्बू मियां के भाईयों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शब्बू मियां में एक अहम खासियत थी कि वो सभी मिलने वालों का दिल जीत लेते थे। धर्म, संप्रदाय, जाति-बिरादरी, ऊंच-नीच और सियासी मतभेद से ऊपर उठ कर उन्होंने हर एक को अपनाया और सब के लिए दरवाजे खुले रखे। हर परेशान हाल की मदद को हमेशा खड़े रहते थे। शहर की गंगा-जमुनी तहजीब के पैरोकार थे। ऐसी बड़ी शख्सियत आज हमारे बीच नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव