भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे खाद की दुकान पर अंग्रेजी व देसी शराब बेची जा रही थी। यहां से एक युवक को शराब बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। दुकान से 23 बोतल अंग्रेजी शराब व 75 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मसीत की नहर पुलिया स्थित खाद की दुकान पर सोमवार रात शराब बिक रही थी। अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी, एसआई सुशील कुमार व तन्वेश कुमार ने फोर्स को लेकर दुकान की घेराबंदी कर ली। शराब बेच रहे युवक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। युवक लालता प्रसाद निवासी मेमौर गौंटिया थाना भोजीपुरा को पकड़ लिया। खाद की दुकान की तलाशी लेने पर पुलिस को 23 बोतल अंग्रेजी शराब और 75 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लालता प्रसाद को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे भोजीपुरा इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी, एसआई सुशील कुमार और तन्वेश कुमार हेड कांस्टेबल प्रशांत कुमार व कांस्टेबल विनय कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव