बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खाद की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने साधन सहकारी समिति पर प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन की लापरवाही व खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की। किसानों की समस्याओं पर निस्तारण की मांग की। कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ मुदित प्रताप सिंह के नेतृत्व मे ब्लॉक के पदाधिकारी सहित अन्य लोगो ने साधन सहकारी समिति व विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी मे जाकर नारेबाजी की। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किए और कहा कि किसान विरोधी योगी सरकार खाद दो वरना यूपी की गद्दी छोड़ो के नारे लगाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व मीरगंज चैयरमेन मोहम्मद इलियास अंसारी ने कहा पेट्रोल डीजल खाद पदार्थों एवं खाद की कीमतें आसमान छू रही है। बीजेपी की सरकार जुमलेबाजी से बाज नही आ रही है। किसान परेशान है। इस मौके पर शिवा चौधरी, पूरन लाल कश्यप, तेजराम दिवाकर, अंकित सिंह, सोमपाल राजपूत, ओमपाल यदुवंशी, मोहम्मद इस्लाम हुसैन, बाबूराम शर्मा, पंडित कुंज बिहारी लाल, आरिफ अंसारी, रविंद्र सिंह चौहान, इश्तियाक खान, रविपाल, जगदीश पाल, मुनीश सिंह, संदीप चौधरी, इमरान हुसैन, समीर खान के साथ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव