झांसी। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा टीम छापेमारी कर रही है। जिसमें आज खाद्य सुरक्षा टीम ने झांसी के सुभाष गंज की कई दुकानों पर छापे मारी कार्रवाही की। जिसमें लाल मिर्च और हल्दी में मिलावट करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया और उनके नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
त्योहारों में खपत अधिक होने के कारण मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। जो खाद्य सामग्री में मिलावट करते हुए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए झांसी में खाद्य सुरक्षा टीम लगातार छापेमारी कार्रवाही कर रही है। हालांकि इस प्रकार की छापेमारी कार्यवाही केवल त्योहारों में याद आती है। यदि आज की बात करें तो खाद्य सुरक्षा टीम ने झांसी के सुभाष गंज में किराने की दुकान पर छापा मारा। जहां टीम को लाल रंग मिलाकर मिर्ची पाउडर और पीला रंग मिलाकर हल्दी बनाते हुए रंगहाथ मिला। जिस पर टीम ने मिर्ची और हल्दी के नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिया है। टीम की इस छापेमारी कार्यवाही अन्य मिलावट खोरों में हड़कम्प मचा हुआ है।
रिपोर्ट –उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)