मैलानी खीरी – मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने पर कार्यवाही से डर से अवकाश का दिन होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुद लेकर पहुंचा परचून व्यापारी का अद्यतन प्रमाण पत्र वा लिए गए अधिक शुल्क वापस करने का वादा किया।
थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर निवासी परचून व्यापारी मनोज कुमार राजपूत ने बताया उसने अपनी परचून की दुकान का अद्यतन पंजीयन आवेदन हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार को आवश्यक प्रपत्र के साथ 1280 रुपए नगद दिए थे,पिछले 8 माह से कई बार प्रमाण पत्र मांगने पर भी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया,आखिरकार इसकी शिकायत 18 नवंबर को सीएम पोर्टल पर की थी, शिकायत करने के तीसरे ही दिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी उनका प्रमाण पत्र लेकर उनकी दुकान पर आ गया व आगे कार्रवाई ना करने के लिए खुशामद करने लगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश के दिन आनन फानन व्यापारी को दिए गए प्रमाणपत्र की चर्चा आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुद लेकर पहुंचा परचून व्यापारी का अद्यतन प्रमाण पत्र
