आजमगढ़- तहसील क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले दुकानों पर आए दिन वितरण में अनियमितता व कम मात्रा में खाद्यान्न देने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए जिला जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शनिवार को तहसील के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर दुकानें की जांच की जांच कर शत-प्रतिशत अंगूठा से वितरण का निर्देश दिया भ्रमण के दौरान कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रहे । तहसील क्षेत्र में आए दिन सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा पात्र गिरती अंतोदय कार्ड धारकों को मात्रा से कम खाद्यान्न देने. तथा समय से वितरण न करने कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा द्वारा पूर्ति निरीक्षक मिथलेश सिंह के साथ विकासखंड मार्टिनगंज के ग्राम नोनारी में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचकर निरीक्षण किया निरीक्षण में कोटेदार शाह आलम को शतप्रतिशत खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी और शतप्रतिशत कार्ड धारकों को अंगूठा लगाकर के वितरण सुनिश्चित.करें इसके बाद पर जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा. ग्राम दुबरा के सरकारी सस्ते गल्ले दुकान का निरीक्षण किया निरीक्षण में व्यवस्था.सही मिलने पर कोटेदार अशोक राजभर को उठान के सापेक्ष वितरण का निर्देश दिया उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की शिकायत क्षम्य में नहीं होगी इस अवसर पर जहां कोटेदारों में हड़कंप स्थित बनी रही। वही जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुकूल ही वितरण कराना उनका लक्ष्य है और खाद्यान्न नियमानुसार वितरण किया जाएगा इसमें जो भी कोटेदार की अनियमितता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़