खसरा एंव रूबेला अभियान की सफलता हेतु सर्वधर्म गुरुओं की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

बिहार- वैशाली (हाजीपुर) आगामी 15 जनवरी 2019 से प्रारंभ होने वाले खसरा- रूबेला अभियान की सफलता के लिए सदर अस्पताल हजीपुर के सभागार में धार्मिक गुरुवों के कार्यशाला को संबोधित करते हुए ,वैशाली जिला सिविलसर्जन डॉ0 इंद्रदेव रंजन ने कहा कि, टीकाकरण को सरकारी कार्यक्रम नहीं समझें । बल्कि इसे सामाजिक दायित्व समझ कर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं । अभियान में 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टिका लगाया जाएगा। उन्होंने अलील करते हुए कहा कि वे समाज के सभी धर्म के बच्चों को टिका लगाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया की जिले के लगभग, 14 लाख बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । यह अभियान पहले सभी सरकारी, पराइवेट उर्दू मदरसा ,विधालयों में किया जाएगा। फिर जिले के सभी आंगन वाड़ी केंद्रों पर प्रशिक्षित स्वास्थ कर्मी द्वारा टिकालगाया जाएगा।खसरा – रूबेल टिका बिल्कुल सुरक्षित है। जो बच्चे पहले एमआर टिका ले चुके हैं उसे भी अनिवार्य रूप से टिका लेना जरूरी है।। यूनिसेफ के एसएमसी श्रीमती मधुमिता कुमारी न सभी उपस्थित धर्मगुरुओं को अभियान में बढ़- चढ़ कर सहयोग देने का अलील की।। डॉ0 स्वेता राय एसएमओ ने प्रोजेन्टेसन द्वारा खसरा – रूबेला बीमारी के लक्षण को बताते हुए सभी 09 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीकाकरण कराने का अनुरोध किया।। टीकाकरण ही खसरा – रूबेला जैसे जानलेवा रोग का एक मात्र उपाय है। इस अवसर पर मौलाना न्याज अहमद कासमी, जाकिर हुसैन, अमानुल्लाह खान, एजाज अहमद,कमरे आलम नदवी, क़ारी जावेद अख्तर फ़ैजी ने भी सभी मौलाना इमाम से सहयोग की अपील की। नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *