शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रक खराब होने पर उसे नेशनल हाईवे पर ठीक किया जा रहा था। जिसके बाद पीछे से दो वाहन एक के बाद एक टकरा गए थे। फिलहाल डीसीएम ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर सरयू पुलिया मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था। जिसके बाद ट्रक के टायर को बदला जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक डीसीएम जाकर टकरा गई। इसके बाद एक और वहान भी डीसीएम पर टकरा गया। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही डीसीएम ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद काफी देर तक नेशनल हाईवे पर जाम लग रहा। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा