खबरों के चलते प्रशासन जागा और चलाया पोलिथिन पकड़ो अभियान किया 14 हजार जुर्माना बसूला

कोंच(जलौन)प्रदेश भर में पॉलीथिन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की खबरों के बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन को अब इसकी याद आयी गुरूवार को उपजिलाधिकारी लल्लन राम की अगुआई में तहसीलदार भूपाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बी पी सिंह यादव नायब तहसीलदार राकेश राजपूत सफाई निरीक्षक अभय सिंह यादव आदि की संयुक्त कार्यबाही में नगर के मुख्य बाजार में कई दुकानों पर अलग अलग छापा मार कार्यबाही की गयी इस कार्यबाही में तीन दुकानदारो पर पॉलीथिन का प्रयोग करने पर जुर्माना बसूला गया जिनमे शिब सेवक अग्रवाल पर 10 हजार रुपया सुरेश अग्रवाल खिल्ली बाले पर 2 हजार रुपया और रिजवान अहमद पर भी 2 हजार रुपया जुर्माना बसूला गया और अधिकारियो द्वारा हिदायत दी गयी है कि जो दूकानदार पॉलीथिन रखता या बेचता है दोनों अपराध की श्रेणी मे है उन्होंने जनता से भी अपील की है कि पॉलीथिन का उपयोग न करे अगर करते है तो आप भी दोषी है जिस पर आपको भी जुर्माना देना होगा फिलहाल इस पॉलीथिन पकड़ो अभियान में बड़े बड़े दुकानदार वच गए है अब जल्द ही बड़ा अभियान चलाकर उन्हें पकड़ा जायेगा इस अभियान को लेकर दुकानदारो और व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति देखी गयी है।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *