सहारनपुर- सहारनपुर खनन के वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दो संग्रह अमीन समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों पर रात के समय खनन वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप हैं। इनके खिलाफ सदर तहसीलदार ने सरसावा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के मुताबिक, अगस्त माह में खनन वालो से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी। वसूली का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद 25 अगस्त को सदर तहसीलदार ने सरसावा थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमें की संग्रह अमीन मनोज राणा पुत्र राजपाल सिंह निवासी बढेड़ी घोगू थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर हाल पता पुष्पांजली विहार जनता रोड थाना जनकपुरी, प्रदीप कुमार पुत्र महाराम निवासी ग्राम कृष्णी थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी कम्पनी बाग गेट के सामने न्यू माधव नगर व एक अन्य व्यक्ति राजू त्यागी निवासी ग्राम फिराहेडी थाना गागलहेडी का नाम सामने आए थे।
एसएसपी ने सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ की एंटी क्रप्शन कोर्ट में किया पेश संग्रह अमीन की गिरफ्तारी के बाद खलबली मच गई। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मेरठ की एंटी क्रप्शन कोर्ट में पेश किया।
खूब चर्चाओं में रही थी काली लग्जरी कार कुछ दिन पहले खनन वाहनों से अवैध वसूली करने की चर्चाएं सुर्खियों में थी। इसके साथ ही एक काली लग्जरी कार की भी काफी चर्चा थी।
बताया जा रहा है कि काली लग्जरी कार में सवार होकर ही खनन वाहनों से वसूली की जाती थी। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली थी तो कार के नंबर की जांच कराई गई थी। जांच में पता चला था कि यह कार एक अफसर की है। जिसके बाद यह मामला काफी चर्चाओं में आ गया था।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी