खनन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास: दो हिरासत में

झबरेड़ा थाना क्षेत्र में खनन कर रहे ग्रामीणों को रोकने गयी पुलिस टीम में शामिल जवानों पर खनन कारियों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत मर लिया है।

जानकारी के अनुसार लखनोता चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सुसाडी के जंगल में उत्तरप्रदेश के बन्दरजुड्डा गांव के लोग करीब 15 ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ मिट्टी का खनन कर रहे थे। सुसाडी गांव के लोगों ने खनन करने के लिए मना किया तो खनन माफियाओं ने गांव वालों के साथ झगड़ा शुरु कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह, उप निरीक्षक उमेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने खनन कर रहे लोगों को रोकने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो खनन कारियों ने ट्रैक्टर भगा कर पुलिस के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस के जवानों ने अपने आपको बचाया औऱ कार्रवाई करते हुए मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा खनन मामले में पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।पकड़े गए आरोपियों के नाम मोनू सन ऑफ शेषराज नीटू सन ऑफ तेजपाल बताए गए है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *