खत्म हुआ इंतजार, अब आयेगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बरेली। लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद अब प्रत्याशियों को किस्मत जनता ने ईवीएम मे कैद कर दी है। मंगलवार को मतगणना होगी। उसमें राजनीति दल के प्रत्याशियों, एजेंट और पुलिस और प्रशस्सनिक अफसरों के सामने मतों की गणना शुरू की जाएगी। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना कराई जाएगी। पिन ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। दोपहर दो बजे तथा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आने की संभावना जताई जा रही है। बरेली लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 13 और आंवला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मे कर दी गई थी। प्रत्याशियों के इम्तिहान के रिजल्ट आने के इंतजार के लिए प्रत्याशी और समर्थको उत्सुकता दिखाई देने लगी है। यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में होने वाली मतगणना के लिए प्रशासनिक स्तर पर कराए जाने बाली तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शांतिपूर्ण, सुरक्षा और ईमानदारी से मतगणना कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिसके चलते मतगणना मे लगाए जाने वाले कर्मचारियों को सुबह छह बजे के निर्देश दिए जा चुके है। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जांच पड़ताल के बाद ही परिसर में एंट्री दी जाएगी। बरेली की सभी पांच विधानसभा, आंवला की तीन और पीलीभीत की एक विधानसभा के वोटों की गिनती स्टेट वेयर हाउस में होगी। करीब 20 दिन से मतगणना की तैयारियां चल रही है। नौ विधानसभा के लिए नौ हॉल में ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए 126 टेबल लगाई जा रही हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सभी 11 हॉल में वोटों की गिनती वीडियो ग्राफी होगी। मतगणना हॉल में सीसीटीवी लगाए गए हैं। पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। पूर्वाचल में मतदान कर्मियों की लू से मौत के बाद प्रशासन ने गर्मी से बचाव के इंतजाम को बेहतर किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *