शाहजहाँपुर – जलालाबाद से कल रात ग्राम विश्रमनगर बारह पत्थर से एक बारात निगोही गयी थी। जिसमे हृदेश पुत्र हरिपाल बुकिंग लेकर गया था।
जानकारी के अनुसार बापस आते समय ग्राम सदमा के पास खड़ी ट्राली में वैन घुस गई हृदेश बुरी तरह फास गया और मौके पर ही मौत हो गयी गाड़ी में बैठे अन्य सभी भी घायल हो गए एक अन्य व्यक्ति लालाराम निवासी सुजवालापुर की इलाज के दौरान मौत हो गयी, हृदेश्य घर मे भाइयो में बड़ा था 2 साल पूर्व उसकी शादी हुई थी, 5 माह का एक अबोध लड़का है, हृदेश की मौत से घर बालो पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव बालो में शोक की लहर दौड़ गई।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा