आजमगढ़- खंड विकास अधिकारी रानी की सराय द्वारा योजनाओं का लाभ देने के नाम पर धनउगाही का आरोप लगा उनके खिलाफ प्रधान संघ लामबंद हो गया है। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर पहुंच कर बीडीओ के खिलाफ सभा कर नारेबाजी किया। इसके बाद जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानों व योजनाओं का लाभ देने के नाम पर जनता से धनउगाही करने वाले बीडीओ का स्थानांतरण किये जाने की मांग किया। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुराली यादव ने कहाकि खंड विकास अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है। आये दिन प्रधानों को डरा धमका कर उनसे धनउगाही कर रहे है। बीडीओ के इस रवैये से क्षेत्र से ग्राम प्रधान काफी परेशान है। श्री यादव ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहाकि मुख्यमंत्री आवास की सूची में नाम दर्ज कराने के लिए लाभार्थियों से 2-2 हजार रूपये की मांग की जा रही है। जो लाभार्थी सुविधा शुल्क नहीं दे रहा है उसको अपात्र बनाकर सूची से हटा दिया जा रहा है। इसके अलावा नरेगा की फाईलों को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रधानों का शोषण किया जा रहा है। उन्होने कहाकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2016-17 में सुविधा शुल्क लेकर अपात्रां को आवास लेकर आवंटन कर दिया गया। पात्र योजना का लाभ लेने के लिए आज भी ब्लाकों का चक्कर लगा रहे है। प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान नगीना सिंह, संतोष यादव, दिनेश राय, लालमुनी राजभर, मकसूदन चौहान, अब्बास, संजय यादव, अंगद यादव, विजय पाल शर्मा, पाना देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़