खंडेलवाल के छात्रों का बरेली कॉलेज मे चल रही परीक्षा मे हंगामा, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर को पीटा, तोड़े बाथरूम के दरवाजे

बरेली। बरेली कॉलेज मे बीबीए सेकेंड सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा दे रहे खंडेलवाल कॉलेज (केसीएमटी) के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। केसीएमटी के छात्रों ने जहां प्रॉक्टीरियल बोर्ड के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर को पीट दिया। केसीएमटी के बीबीए छात्रों के द्वारा बाथरूम में तोड़फोड़ किए जाने के साथ साथ प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ बदतमीजी की। यह देख काॅलेज मे उपस्थित समाजवादी छात्र सभा और बरेली कॉलेज के छात्रों ने केसीएमटी के छात्रों को खदेड़ दिया। दोनों ओर से हुई मारपीट के बाद प्रॉक्टीरियल बोर्ड ने उत्पाती छात्रों के खिलाफ बारादरी पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है। दरअसल बीबीए का पेपर देने आए कुछ छात्रों ने कॉपी पेपर छूटने से करीब एक घंटे पहले जमा कर दी। जिसके बाद छात्र वाहन स्टैंड पर आए और गाड़ियों में रखे मोबाइल निकाल कर अंदर ले जाने लगे। यह देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें माेबाइल अंदर ले जाने से रोक दिया।जिस छात्र अभद्रता पर उतर आए। इसके साथ ही उन्होंने प्रॉक्टीरियल बोर्ड के साथ धक्का मुक्की शुरु कर दी। विवाद बढ़ने पर अन्य छात्र पहुंच गए और छात्रों को वहां से भगा दिया। स्टाफ के अनुसार छात्र वहां से चले गए। जिसके कुछ देर बाद केसीएमटी कॉलेज के कई छात्र एकत्रित हुए और दोबारा कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने डिप्टी चीफ प्रॉक्टर इंदीवर सिंह चौहान व सदस्य दिनेश प्रताप सिंह से हाथापाई शुरू कर दी। केसीएमटी के छात्रों को प्राॅक्टीरियल बोर्ड के साथ मारपीट करते देख कॉलेज में उपस्थित समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी और कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए। जिसके बाद वह कॉलेज के शिक्षकों को बचाने के लिए समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी व बरेली कॉलेज के छात्रों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी। इधर मामले की सूचना कॉलेज के प्रॉक्टीरियल बोर्ड ने पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार छात्रों को पकड़ लिया। इधर कॉलेज के प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने पुलिस को शिकायती पत्र दे दिया है। इस विवाद के केसीएमटी कॉलेज के छात्र का सिर फूट गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *