खंडहर मे बना रहे थे अवैध असलहा, हिस्ट्रीशीटर समेत छह गिरफ्तार, भारी मात्रा मे हथियार बरामद

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह कैंट थाने की नकटिया चौकी क्षेत्र मे कृष्णा कॉलोनी के समीप खंडहर मे असलहा बनाता था। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और खंडहर से कई बने और अधबने हथियार समेत 37 कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस लाइन मे प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने नकटिया क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी के पास खंडहर में छापा मारा। खंडहर में कालीबाड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा, राजेश, आकाश व कालीबाड़ी हाता फाल्तूनगंज निवासी अभिषेक, अक्षय और प्रेम उर्फ किच्छू अवैध हथियार बनाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए छह बदमाशों को जेल भेजा गया है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने खुलासे के दौरान बताया कि हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा और उसके साथी खंडहर में अवैध देशी बंदूकें और तमंचे बनाने के साथ ही पुराने अवैध हथियारों की मरम्मत भी करते थे। चिरकुंडा गिरोह का बड़ा नेटवर्क गंगापुर, कालीबाड़ी और सिकलापुर मे है। इसलिए चिरकुंडा अवैध हथियारों को बड़े पैमाने पर इन इलाकों में सप्लाई करता था। सुराग मिला है कि शहर के बाहर भी अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती थी। चिरकुंडा और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है कि इन लोगों से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार किस-किसने खरीदे हैं। पुलिस अवैध हथियार खरीदने वालों पर भी शिकंजा कसेगी। राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा पर मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ, सट्टा, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर जेबकतरों का अंतरराज्यीय गिरोह चलाने के आरोप भी लगते रहे हैं। चिरकुंडा बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी और गंगापुर क्षेत्र में सक्रिय रहता था। एसपी सिटी ने कैंट पुलिस को लोकेशन और निर्देश दिए तो इंस्पेक्टर राजेश यादव की टीम ने गुडवर्क कर लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *